रांची: झारखंड में कोरोना दिन पर दिन कम हो रहा है। राज्य के 23 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। बावजूद राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
शनिवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से मात्र सात लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य के एक जिले से कोरोना का एक नया मरीज मिला हैं।
राज्य में कोरोना के सक्रिय 44 मामलों में सबसे अधिक 22 रांची में सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार धनबाद से मात्र एक मरीज मिला है। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 35 हजार, 146 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
315 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है
राज्य में कुल दो करोड़, 15 लाख, 87 हजार, 801 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 44 सक्रिय केस मिले। कोरोना से चार लाख, 29 हजार, 787 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि राज्य में पांच हजार, 315 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।