धनबाद: धनबाद महिला थाना परिसर में रविवार काे दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
पति और पत्नी की इस लड़ाई में तीसरी पत्नी भी शामिल हो गई और फिर तीनों बीच जमकर लात-घूंसों की बौछार हुई।
यहां दाे शादियां रचाने वाले पति की दूसरी पत्नी के परिजनाें ने पिटाई कर दी। जिसकाे लेकर वहां हंगामा हाे गया।
दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई। हालांकि शाेर सुनकर थाने से पुलिस अधिकारी निकले और दाेनाें पक्षाें काे समझा कर शांत कराया।
एक पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी रचा ली
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह तीसरी थाने का सरफराज नामक व्यक्ति ने एक पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी रचा ली थी।
जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। मामले की जांच के लिए दाेनाें पक्षाें काे थाना बुलाया गया था।
दाेनाें पक्षाें ने इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज कराया था। उसी मामले की जांच में आज दोनों पक्ष को बुलाया गया था।
जहां पहली पत्नी और दूसरी आमने-सामने हो गईं और इसी दौरान एक पक्ष ने सरफराज के ऊपर चप्पल की बौछार शुरू कर दी। इसके बाद दाेनाें पक्षाें में जमकर मारपीट हुई।