रोम : इटली रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है, जहां ऊर्जा की बढ़ती कीमतों का असर देश में महामारी के बाद आर्थिक सुधार पर पड़ रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रेटिंग कंपनी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने इस सप्ताह संघर्ष और वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि में इटली की वार्षिक विकास दर को 4.7 से घटाकर 3.1 प्रतिशत कर दिया है।