बछड़ा ट्रैक पर आने से हुआ हादसा
सोलन (हिमाचल प्रदेश) : विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर सोमवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा सलोगड़ा और कंडाघाट के बीच एक बछड़े के ट्रैक पर आने से हुआ। इस हादसे में बछड़े की मौत हो गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी पानी और लेबर को ढोने के लिए उपयोग में लाई जाती है। इसकी समय सारणी नहीं होती है ।
इस हादसे की वजह से हिमालयन क्वीन ट्रेन को कंडाघाट स्टेशन पर रोक दिया गया है।यात्रियों को बस के जरिये भेजने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल इस घटना पर रेलवे ने आधिकारिक बयान नहीं जारी नहीं किया है ।