न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा चौक के समीप ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की पहचान छोटू खान उर्फ गुफरान खान और याकूब खान के रूप में हुई है।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि घटना में अब तक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में शाहबाज अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वहीं अब शाहबाज और छोटू खान ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू बरामद हुई है।
मामले में याकूब खान को भी गिरफ्तार किया गया है। याकूब खान को हत्या का साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 20 दिसंबर की रात ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी सवार रोहित कश्यप की पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान दोनों ने हवाई फायरिंग भी की थी।