रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यूक्लियस मॉल के वाशरूम में मंगलवार को एक युवक का शव होने की सूचना पर लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अभी एफएसएल टीम को बुलाने की तैयारी कर ही रही थी कि युवक उठ खड़ा हुआ।
क्या है मामला
बताया गया कि राहुल कुमार नाम का युवक दो दोस्तों के साथ सोमवार को न्यूक्लियस मॉल फिल्म देखने के लिए गया था।
इस बीच राहुल यह कहकर बाहर निकल गया कि उसे एक जरूरी मीटिंग में जाना है। राहुल के दोनों दोस्त जब फिल्म देख कर बाहर निकले तब राहुल कहीं नहीं मिला। उसे काफी खोजने पर भी वह कहीं नहीं मिला।
न्यूक्लियस मॉल के कर्मियों से आग्रह के बावजूद उनकी कोई मदद उन्होंने नहीं की गई।
मंगलवार की सुबह तक राहुल के दोस्त उसे खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार की सुबह जब मॉल के कर्मी सफाई के लिए वाशरूम पहुंचे तब जमीन पर गिरे राहुल को देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया है कि वॉशरूम में जाने के बाद उसे चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद से उसे कुछ याद नहीं है।
राहुल ने किसी तरह का नशा लेने से इन्कार किया है। वहीं पूछताछ के दौरान वॉशरूम में बेहोश पड़े युवक राहुल ने बताया कि उसने कोई नशा नहीं किया था।
वॉशरूम में जाने के बाद उसे अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके बाद कल से कुछ याद नहीं है। फिलहाल पुलिस राहुल का इलाज करवा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।