नयी दिल्ली : ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म मेकमाइट्रिप की फिनटेक इकाई ट्रिपमनी ने मंगलवार को बताया कि उसने ऑनलाइन विदेशी मुद्रा विनिमय सेवा प्रदाता कंपनी बुकमाइफोरेक्स की बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है।
इस अधिगग्रहण से मेकमाइट्रिप और गोइबिबो के ग्राहक भी बुकमाइफोरेक्स की सेवाओं का जल्द ही लाभ उठा पायेंगे।
कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह सौदा कितने में हुआ है।
मेकमाइट्रिप के ग्रुप सीईओ एवं सहसंस्थापक राजेश मैगो ने बताया कि यह किसी पर्यटक को सभी सेवाओं को एक ही ऐप पर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के तहत किया गया अधिग्रहण है।
बुकमाइफोरेक्स के सीईओ सुदर्शन मोटवानी ने कहा कि ट्रिपमनी ने बहुत अच्छे समय पर निवेश किया है, जब अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन शुरू हो गया है। इससे कंपनी को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।