गुमला: गुमला शहरी क्षेत्र के हुसैन नगर में तेज हथियार से हमला कर 52 वर्षीय मोहम्मद मुंतजीर की हत्या कर दी गई। हत्या के उपरांत शव को मृतक के घर से करीब 50 मीटर दूर गड्ढेनुमा खेत के किनारे छुपा दिया गया था।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि घटना सोमवार देर रात की है। घटना की सूचना पर मंगलवार की दोपहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चला है।
बताया जाता है कि मृतक पेशे से पिकअप चालक था। उसके परिजनों के अनुसार मृतक कल रात करीब 9 बजे से लापता था।
हत्याकांड के कारणों का खुलासा होगा
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। इसे लेकर परिजन मंगलवार को गुमला थाना में सनहा दर्ज कराने वाले थे।
मगर दोपहर में घर से कुछ दूर स्थित खेत से शव बरामद हो गया। पुलिस ने परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की ।
बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के कई निशान हैं ।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । इसके बाद ही हत्याकांड के कारणों का खुलासा होगा