ब्रिटेन सरकार के channel 4 को बेचने के फैसले की हो रही आलोचना

News Aroma Media
1 Min Read

लंदन: ब्रिटेन के विपक्षी दलों और टेलीविजन उद्योग ने सार्वजनिक स्वामित्व वाले प्रसारक चैनल 4 को बेचने की सरकार की योजना की आचोलना की है।

कंजरवेटिव पार्टी की सरकार का कहना है कि चैनल का निजीकरण करने से इसे स्ट्रीमिंग सेवाओं से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

संस्कृति मंत्री नेडिन डोरीस ने ट्वीट किया कि सरकारी स्वामित्व ”चैनल 4 को नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे स्ट्रीमिंग दिग्गजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से रोक रहा है।”

हालांकि, आलोचकों का कहना है कि निजीकरण उस चैनल को बर्बाद कर देगा जिसने ”ब्लैक मिरर” और ”डेरी गर्ल्स” जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के साथ-साथ समाचारों और कई डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया।

चैनल 4 की स्थापना 1982 में गई थी। चैनल पर सरकार का स्वामित्व है, लेकिन इसका संचालन विज्ञापनों से मिले पैसे से किया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रसारकों ने कहा है कि वे सरकार के फैसले से निराश हैं और इस बारे में निर्णय लेते समय जनहित को ध्यान में नहीं रखा गया। विभिन्न यूनियन और उद्योग समूहों ने भी इस निर्णय की आलोचना की है।

Share This Article