कीव: रूस के हमले से बुरी तरह बर्बाद हो रहे यूक्रेन के लोगों ने अब सीधे पुतिन की सेना को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।
नए दावे के मुताबिक खारकीव के निकट मौजूद रूसी सैनिकों की जहरीली ब्रेड खाने के बाद मौत हो गई है। सैनिकों को ये ब्रेड यूक्रेनी नागरिकों ने ‘गिफ्ट’ के रूप में दी थी।
एक यूक्रेनी खुफिया एजेंसी ने यह दावा किया है। यूक्रेन के मुख्य खुफिया निदेशालय ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि इज़ियम नागरिकों की ओर से दी गई ब्रेड खाने के बाद थर्ड मोटर राइफल डिवीजन के दो सैनिकों की तत्काल मौत हो गई।
खबर के अनुसार जहरीला खाना खाने के बाद 28 अन्य सैनिक आईसीयू में हैं और नागरिकों की ओर से दी गई जहरीली शराब पीने के बाद सैकड़ों ‘गंभीर रूप से बीमार’ हैं।
फेसबुक पोस्ट में एजेंसी ने कहा, ‘यूक्रेनी नागरिक हर संभव तरीके से आक्रमणकारियों का विरोध कर रहे हैं।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार इज़ियम के स्थानीय नागरिकों ने थर्ड मोटर राइफल डिवीजन के रूसी सैनिकों का ‘स्वागत’ जहरीली ब्रेड से किया। परिणामस्वरूप दो सैनिक तत्काल मर गए और 28 अन्य को आईसीयू में भर्ती कराया गया।’
एजेंसी ने कहा कि थर्ड मोटर राइफल डिवीजन के लगभग 500 सैनिक जहरीली शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।
रूसी सैनिकों को जहर दिए जाने की खबरें ऐसे समय पर आ रही हैं जब रूसी सेना के पीछे हटने के दावे के बाद कीव के बाहरी इलाकों में आम नागरिकों की सामूहिक कब्रें खोजी गई हैं।
यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि यूक्रेन ने ‘पूरे कीव क्षेत्र’ को वापस अपने कब्जे में ले लिया है। सोशल मीडिया पर अपने बयान में हन्ना मालियरी ने कहा, ‘इरपिन, बुका, गोस्टोमेल और पूरे कीव के आक्रमणकारियों से आजाद करा लिया गया है।
‘ बुका के मेयर ने कहा कि 280 लोगों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया है और सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं। इरपिन में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं।
यूक्रेन का कहना है कि रूस उत्तरी इलाकों से पीछे हट रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे वह देश के पूर्वी और दक्षिण क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।