चतरा: जिले के गुदरी बाजार स्थित अशोक साव के दो मंजिला मकान में घटना बुधवार सुबह करीब तीन बजे आग लग गई।
आग में दम घुटने से महादेव साव (92) की मौत हो गई, जबकि झुलसने से 12 वर्षीय बच्ची जख्मी हो गई। उसकी स्थिति गंभीर है।
चतरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
सदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर ने साहस का परिचय देते हुए बच्ची को घायलावस्था में बाहर निकाला।
घर के बाहर के हिस्से में किराने की दुकान है
बताया जाता है कि लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया है लेकिन इस बीच घर की सारी संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग को नियंत्रण में करने के लिए तीन अग्निशमन वाहन और सैकड़ों मोहल्लेवासियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी राकेश रंजन मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना है।
घर के बाहर के हिस्से में किराने की दुकान है। दुकान में दस लाख से अधिक का खाद्यान्न था। सारा खाद्यान्न आग में जल गया।