रांची: झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने रिट याचिका दाखिल की है।
याचिका में उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि राज्य सरकार द्वारा रामनवमी जुलूस में डीजे और गाना बजाए जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए।
हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल ने अपने अधिवक्ता हर्ष के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
राज्य सरकार के उक्त आदेश को निरस्त किया जाए
याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने और गाने बजाए जाने पर रोक लगाई है।
इसके पीछे कोविड गाइडलाइन्स का हवाला दिया गया है, जो तर्क संगत नहीं है। इसलिए अदालत में याचिका दाखिल कर यह गुहार लगायी गई है कि राज्य सरकार के उक्त आदेश को निरस्त किया जाए।