दुमका: प्रधानमंत्री आवास के लिए छड़ व सीमेंट की मांग बढ़ने के कारण पिछले तीन माह में छड़ की कीमत में एक हजार रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं सीमेंट के भाव भी 30 रुपए प्रति बोरी की दर से बढ़ गए हैं।
गरीबों के लिए मकान बनाने की कोशिश का असर मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। उनका बजट बढ़ रहा है। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में वितीय वर्ष 20-21 में 3126 आवास स्वीकृत हुए हैं। जिसमें मात्र 350 आवास पूर्ण हो सका है।
जबकि 2776 आवास निर्माण में बढ़ती महंगाई का दंश झेल रही है। लगातार बढ़ रहे सीमेंट और सरिया के दाम का सीधा असर मकान निर्माण की लागत पर पड़ रहा है। आवास बना रहे लाभुक को झटका लग रहा है।
पिछले तीन महीने में ही दामों में काफी तेजी आ गई है। सरिया का भाव 6500 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 8500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है।
जबकि सीमेंट 330 रुपए दिसम्बर में था, जो अब बढ़ कर 360-80 रूपए तक हो गया है। विदित हो कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए ग्रामीण इलाको में 1.20 लाख रुपए दिए जाते हैं। जिसमें 252 वर्ग फीट आकार का मकान निर्माण करना होता है।
इस 252 वर्गफीट के आवास में 125 बैग सिमेंट एवं 04 क्विंटल सरिया की आवश्यकता होती है। इस प्रकार सिमेंट खरीद में 3750 रूपए एवं सरिया में लगभग चार हजार रूपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।