सरायकेला:आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित गुमटी बस्ती में बीते सोमवार की देर रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तरी कर जेल भेज दिया है।
उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एवं घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बुधवार को आदित्यपुर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में थाना प्रभारी आलोक दूबे ने बताया कि विगत दो दिन पूर्व गुड़िया दास के द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की गई थी।
इससे पूर्व भी कई बार मारपीट की गई थी
इसमें गाेलु गुप्ता, विशाल गुप्ता एवं अन्य के द्वारा उनके घर पर सोमवार की देर रात को गोली चलाने के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था।
उक्त मामलड की जांच करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया। गिरफ्तार आरोपितों में गोलू गुप्ता, विशाल गुप्ता, इमरान खान और मोहम्मद सलीम शामिल हैं।
इस मामले में पार्षद बिरेंद्र गुप्ता के भतीजा का नाम आया था। इसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
उसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला दोनो का पुराने वर्चस्व को लेकर हुई। इससे पूर्व भी कई बार मारपीट की गई थी।