खूंटी: जिले के कर्रा प्रखंड में भी मंगलवार की देर रात महावीरी झंडा जलाने को लेकर कर्रा का माहौल भी गर्म हो गया।
बताया गया कि कर्रा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने कर्रा-रांची रोड किनारे लगे महावीरी झंडों को जलाने का प्रयास किया।
झंडे के डंडों को भी तोड़कर फेंक दिया गया था। बुधवार सुबह जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली, लोग उत्तेजित हो उठे और एक जगह जमा होने लगे।
खूंटी में मंगलवारी जुलूस पर पथराव के बाद कर्रा में झंडा जलाने की घटना से हिंदू समुदाय के लोग आकोशित हो उठे।
लोगों का कहना था कि धर्म को आघात पहुंचाने का यह घिनौना काम जिसने भी किया है, उसका पता लगाकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
बाद में प्रबुद्ध जनों ने स्थिति को देखते हुए बैठक की और आपसी सौहार्द्र दिखाने की अपील की।
स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से कर्रा में भी अप्रिय घटना होने से बच गयी। ज्ञात हो कि खूंटी की घटना के बाद बुधवार को आहूत बंद का शहर से लेकर गांव-गांव असर देखा गया।