गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नारायण राम के 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार का शव गुरुवार को तालाब में मिला। वह बुधवार से लापता था।
बताया गया है कि उसके घर नहीं आने पर परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की। इस बीच दोपहर बेंगाबाद थाना के पीछे स्थित मंडा आहर तालाब से उसका शव मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उसके परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि उसे मिर्गी की बीमारी थी।
आशंका जताई जा रही है कि 6 अप्रैल को शौच के लिए गया होगा, उसी दौरान मिर्गी का दौरा आने से पानी में लुढ़का होगा, जिससे उसकी मौत हुई होगी।