हर गरीब को घर मुहैया कराने के लिए कदम उठा रही सरकार

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश के हर गरीब को पक्का मकान मुहैया कराने के लिए अहम कदम उठा रही है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने साझा किया कि पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं।

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सभी घर मूलभूत आवश्यकताओं से सुसज्जित हैं और महिला सशक्तिकरण के प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ घरों का निर्माण जनभागीदारी से ही संभव हुआ है।

प्रधानमंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुल 2,52 करोड़ और पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 58 लाख घरों का निर्माण किया गया।

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए केंद्र ने अब तक 1.95 लाख करोड़ रुपये की सहायता और उज्‍जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 1.18 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की गई है।

पीएम आवास योजना की खास बात यह है कि मालिकाना हक किसी महिला सदस्य के नाम पर या संयुक्त रूप से दिया जाता है और हर घर में पानी, बिजली, शौचालय और गैस का कनेक्शन होता है।

Share This Article