रांची: सेवा विभाग विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से 12 अप्रैल को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है।
इस समारोह में 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। समारोह में स्वामी सदानंद जी महाराज, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही शामिल होंगे।
इस दौरान नवविवाहित जोड़ों को सदाचार एवं नशा मुक्त के मार्ग पर चलने का भी संकल्प दिलाया जाएगा।