रांची: रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए श्री महावीर मंडल, श्री महावीर मंडल रांची महानगर, श्री महावीर मंडल डोरंडा, श्री महावीर मंडल हिनू एवं रामनवमी श्रृंगार समिति के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की।
श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष अशोक पुरोहित के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान मंडल के लोगों ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह का स्वागत चुनरी ओढाकर एवं महाबली हनुमान की प्रतिमा देकर किया।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने श्री रामनवमी महोत्सव के दौरान होने वाली समस्याओं से मुख्य सचिव को अवगत कराया।
उसे अविलंब मुहैया कराई जाए
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मांग की कि जिला प्रशासन द्वारा जो सुविधा श्री महावीर मंडल को दी जाती है, उसे अविलंब मुहैया कराई जाए। मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में जल्द पहल की जायेगी।
प्रतिनिधिमंडल में मंडल के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, रामधन बर्मन, राजीव रंजन मिश्रा, ललित ओझा, कुणाल अजमानी, संजय पोद्दार, मुन्ना अग्रवाल, रवि कुमार, अविनाश सिंह आदि शामिल थे।