न्यूज़ अरोमा पाकुड़: अमड़ापाड़ा के पचुवाड़ा स्थित पैनम कोल कंपनी के सेंट्रल कोल ब्लॉक से हुई 91 करोड़ रुपये के कीमती लोहे की हुई चोरी की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
कंपनी के वरीय प्रबंधक गौतम सामंतो ने गत दिनों अमड़ापाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था।
जिसमें उन्होंने कहा है कि गत पांच वर्षों के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा कंपनी के मशीन यार्ड में रखी मशीनों सहित उसमें लगे कीमती पार्टस की चोरी कर ली गई है।
इतना ही नहीं पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ी कोयला खदान सहित वर्कर्स क्वार्टर में चोरी की गई है।
इस सिलसिले में आइओ एस आई संतोष यादव ने कंपनी के मशीन यार्ड सहित स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण किया।
मौके पर कंपनी के अधिकारी गौतम सामंतो सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे। सवाल है कि इतने दिनों तक कंपनी को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी। जाहिर है कि इतनी बड़ी चोरी एक साथ व एक दिन में संभव नहीं है।
साथ ही कंपनी ने काम बंद होने के बाद वहां रखी कीमती मशीनों की सुरक्षा के मद्देनजर गार्डस की तैनाती क्यों नहीं की थी।
साथ ही थाना क्षेत्र स्थित कोयला खदान व स्टाफ क्वार्टर में जारी चोरियों की ओर पुलिस की भी नजर क्यों नहीं गई। बहरहाल मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
फिलवक्त पुलिस मामले की हर एंगल जांच करने के अलावा कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।
अलबत्ता आइओ संतोष यादव ने इसमें कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता का संदेह जरूर जताया है।
उल्लेखनीय है कि पैनम कोल कंपनी की सहयोगी कंपनी एम्टा ने काम बंद होने के 72 बड़ी मशीनें यहां से दूसरी जगह ले जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा फिर से यहां उत्खनन चालू करने की कोशिश शुरू कर दी गई है, जिसके मद्देनजर लगभग सारी प्रक्रियाएँ पूरी की जा चुकी हैं।
ऐसी स्थिति में इतनी बड़ी चोरी का मामला दर्ज कराया जाना कई गंभीर सवाल भी खड़े करता है। जिसके बावत न तो कंपनी के अधिकारी और न पुलिस ही कुछ कह रही है।