रांची: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध की गयी है।
ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन में नौ अप्रैल को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच तथा सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में नौ अप्रैल को वातानुकूलित 2- टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
आद्रा मण्डल के बांकुड़ा-ओंडाग्राम रेल खंड के तहत मानव सहित समपार फाटक के स्थान पर नॉर्मल हाइट सब-वे के निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा।
इसे लेकर दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी । ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चन्द्रपुरा-महुदा-आद्रा-खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होकर चलेगी।
दूसरी ओर ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर-आद्रा-महुदा-चन्द्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला होकर चलेगी।