नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने UG प्रोगाम शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में एडमिशन के लिए एडमिशन क्राइटेरिया रिलीज किया है।
उम्मीदवार सीयूईटी में केवल उन्हीं विषयों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिससे उन्होंने बारहवीं कक्षा पास की हो। योग्यता भी उन विषयों के संयोजन के आधार पर तय की जाएगी जिनमें उम्मीदवार सीयूईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
वीसी योगेश सिंह ने बताया कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड को छोड़कर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन सीयूईटी 2022 के जरिये ही होगा।
एडमिशन में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के अंकों के आधार पर योग्यता तय की जाएगी।
पात्रता मानदंड
कुलपति ने कहा कि पात्रता मानदंड सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर तय किया जाएगा। उम्मीदवार, ध्यान दें कि CUET के लिए अधिकतम छह विषयों में उपस्थित हो सकते हैं, जिनमें से एक भाषा का विषय होना चाहिए। इसके अलावा एडमिशन के लिए सबसे अच्छे स्कोर पर विचार किया जाएगा।
तीन सेक्शन
डीन प्रवेश हनीत गांधी के अनुसार, CUET 2022 में तीन सेक्शन होंगे, जिसमें पहले सेक्शन में दो भाग होंगे। CUET के पहले भाग में 13 भाषाएं और दूसरे भाग में 20 भाषाएं होनी हैं।
वहीं उम्मीदवारों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कम से कम एक भाषा में उपस्थित होना जरूरी है।
मेरिट की गिनती
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि बैचलर ऑफ आर्ट्स में प्रवेश के लिए, एक उम्मीदवार को किसी एक भाषा में सेक्शन एक से और दूसरे सेक्शन से किन्हीं तीन विषयों में प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। मेरिट की गिनती उम्मीदवार द्वारा उसी विषय और भाषा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी।