अंकारा: तुर्की के सुरक्षा बलों ने वेन और अडाना प्रांतों में 2 अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में कम से कम इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 34 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गुरुवार को आतंकवाद निरोधी पुलिस और खुफिया अधिकारियों ने पूर्वी वेन प्रांत में एक ऑपरेशन चलाया और आईएस के 31 संदिग्धों को हिरासत में लिया।
साथ ही संगठन से संबंधित कई दस्तावेज और डिजिटल मटेरियल भी बरामद किया है।
वहीं अडाना प्रांत में किए गए एक अलग ऑपरेशन में तुर्की पुलिस ने आईएस के 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
अभी ये ऑपरेशन जारी है।
तुर्की की आतंक-रोधी टीमों ने देश में आईएस के आतंकी समूह की गतिविधियों को उजागर करने के लिए समूह के सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारियां तेज कर दी हैं।
2015 से आईएस पर तुर्की में घातक हमल करने के आरोप लग रहे हैं।