मेदिनीनगर: आजसू के केन्द्रीय सचिव सतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि आजसू 14 अप्रैल को जेल भरो आन्दोलन कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर देगी।
सतीश ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सत्र के दौरान सदन और सड़क पर आन्दोलन करते रहे लेकिन राज्य सरकार ने एक न सुनी।
वरीय उपाध्यक्ष और सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि बिना पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं कराओ ।
सतीश ने कहा कि 34 हजार में 9 हजार प्रतिनिधियों का हक मारने की तैयारी झारखंड सरकार ने की है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 27 फीसदी आरक्षण के साथ ही पंचायत चुनाव की गई।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार कि नीयत साफ रहती तो डाटा कलेक्शन कराती और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करती।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने 36 से 50 फीसदी आरक्षण की अनुशंसा पुर्व में ही कर दी है। सरकार में शामिल कांग्रेस यदि पिछडों की हिमायती है तो सरकार से समर्थन वापस लेने की पेशकश करे।