कुलगाम: कुलगाम जिले के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी है।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
मारे गए आतंकी की पहचान आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार डार के रूप में की गई है।
कुलगाम के सिरहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
मुठभेड़ शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया था परंतु वह नहीं माना।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने निसार डार के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह हत्या के कई मामलों में वांछित था।
उन्होंने कहा कि अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है है।