कुलगाम : कुलगाम जिले के चक्कसमाद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी है।
कुलगाम में सुरक्षाबलों के घेरे में तीन से चार आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।
घायल जवानों की पहचान रोहित यादव और अंकेश कुमार के तौर पर हुई है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कुलगाम में इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया है।
कुलगाम जिले के चक्कसमाद इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए है। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है।