मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन सेलिब्रेशन की शुरुआत अभी से हो चुकी है।
सलमान ने रिएलिटी शो बिग बॉस 14 के सेट पर इस जश्न को मनाया।
इस सेलिब्रेशन के लिए शो के वीकेंड का वार एपिसोड में रवीना टंडन, जैकलीन फर्नाडीज, शहनाज गिल और धर्मेश येलांडे जैसे सितारें शामिल हुए।
इस दौरान डांस परफॉर्मेस से लेकर गेम्स और पार्टी तक कई सारी चीजें शामिल होंगी और ये सभी सितारें सलमान के बर्थडे बैश को और भी ज्यादा खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
जहां धर्मेश शो में अपनी डांस परफॉर्मेस से चार चांद लगाने वाले हैं, तो वहीं शहनाज भी हाल ही में वायरल हुए अपने मीम्स त्वाडा कुत्ता टॉमी को रीक्रिएट करती नजर आएंगी।