खूंटी: रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन खूंटी मंगलवारी जुलूस के दिन हुई घटना से सबक लेते हुए पूरी तरह से सतर्क है।
डीसी, एसपी लगातार पूरे जिले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को डीसी एसपी ने तपकरा, रनिया का दौरा कर विधि व्यवस्था का मुआवना किया।
अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। जगह-जगह जवान तैनात रहेगें। जिला पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
इधर तोरपा में शाम के समय मंदिर परिसर में बजने वाला रामनवमी का डंका युवाओं के जोश को दोगुना कर रहा है।
राम भक्त हनुमान जी के बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाये गये हैं। मंदिर में अहले सुबह से ही रामधुन लगातार बज रहा है। राम भजन से पूरा माहौल राममय हो गया है। युवक बाइक में महावीरी झंडा लगाकर घुम रहे हैं।