रामगढ़: रामनवमी के जुलूस पर पुलिस की पैनी निगाह है। रामनवमी के साथ-साथ रमजान का महीना भी चल रहा है।
जुलूस के दौरान सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की फ्लैग मार्च रविवार को भी जारी रही।
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल अति संवेदनशील क्षेत्र सौदागर मोहल्ला में पहुंचे।
पुलिस ने ना सिर्फ वहां फ्लैग मार्च निकाला बल्कि उस पूरे इलाके में ड्रोन कैमरे से भी मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुरनी मंडप, गोलपार्क और सौदागर मोहल्ला का इलाका संवेदनशील घोषित किया गया है।
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं
इस इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई गलत कदम ना उठाया जाए इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा अखाड़ों के प्रतिनिधियों को भी शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखते हुए जूस निकालने को कहा गया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि शहर के हर चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ-साथ फोर्स की व्यवस्था की गई है। किसी भी स्थान पर सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।