रांची में रामनवमी पर ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इनमें जिला बल, रैफ, इको, रैप की कंपनी लगाई गई है। सारी कंपनियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात कर दिया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आ रहे। ड्रोन कैमरे से निगहबानी की जा रही। वहीं सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा।

सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा थानों में क्यूआरटी भी रिजर्व रखे गए हैं।

बाइक दस्ता भी गली मोहल्लों में गश्त कर रही है। सुरक्षा को लेकर तीन आइपीएस, 12 डीएसपी, 50 से अधिक इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसएसपी कन्ट्रोल रूम से पल पल की जानकारी ले रहे थे

सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी सुरक्षा के वरीय प्रभार में होंगे। जबकि डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

एसएसपी ने बताया कि रामनवमी की सुरक्षा को लेकर राजधानी में पुख्ता इंतजाम किया गए है। सुरक्षा में 10 ड्रोन कैमरा और 2000 जवानों की तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि रैपिड एक्सन फोर्स (रैफ ) की दो कंपनी ,10 कंपनी क्यूआटी बटालियन, आइआरबी,, जैप , होमगार्ड व डंडा पार्टी को लगाया गया है। इसके अलावा 10 डीएसपी, थाना प्रभारी के अलावा 10 इंस्पेक्टर को सुरक्षा में लगाया गया है।

एसएसपी कन्ट्रोल रूम से पल पल की जानकारी ले रहे थे।

Share This Article