रांची: रामनवमी जुलूस का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविवार को भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रामभक्तों को गुड़, चना, फल खिलाने के साथ शरबत भी पिलाया।
साथ ही कई प्रमुख जुलूसों के पदधारियों को मोमेंटो और पगड़ी बांध कर विदा किया गया।
सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, रांची पब्लिक स्कूल और इमाम बख़्श अखाड़ा ने जुलूस में चलने वाले लोगोें का स्वागत किया।
मोमेंटो देकर स्वागत किया
इस कार्य में सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के सचिव मोहम्मद तौहीद, अकील उर रहमान, आफताब आलम और मो मेहजूद ने प्रमुख भूमिका निभाई। रोजा में भी लाेग जुलूस के स्वागत में लगे रहे।
रामनवमी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए मेन रोड पहुंची। रामनवमी के मौके पर इकरा मस्जिद चौक, कर्बला चौक, डेली मार्केट, अंजुमन प्लाजा, गुदड़ी चौक, कांटा टोली चौक, मुगल कैफे, मधुबन मार्केट और अन्य स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के सामाजिक संगठनों ने रामनवमी शोभा यात्रा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत, चना, गुड, फल, ठंडा पानी पिलाकर और माला पहनाकर, पगड़ी बांध कर, मोमेंटो देकर स्वागत किया।
शोभायात्रा में शामिल लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर खुशियां बांटी और शरबत पीकर आगे की ओर निकल पड़े।