हेनरी पैटरसन को साहित्य जगत में जैक हिग्गिंस के नाम से जाना जाता है। उनके पब्लिशर हार्पर कॉलिन्स ने कहा कि हेनरी का निधन की जर्सी के चैनल आइलैंड पर अपने घर में हुआ।
डेडलाइन के मुताबिक द ईगल हैज लैंडेड उनका सर्वाधिक चर्चित उपन्यास रहा और साल 1975 में इस पर मशहूर फिल्म भी इसी नाम से बनी। इस कहानी का सारा ताना बाना द्वितीय विश्व युद्ध के समय विंस्टन चर्चिल को अगवा करने के षड्यंत्र के इर्दगिर्द बुना गया है।
हेनरी ने मिलिट्री सेवायें देने के बाद अध्यापक के रूप में कार्य किया और इसी दौरान उनके अंदर कहानीकार बनने का कीड़ा कुलबुलाने लगा।
उनकी किताबें 60 भाषाओं में अनूदित हुई हैं और उन्होंने अपने जीवनकाल में 85 उपन्यास लिखे। उनका पहली प्रकाशित किताब सैड विंड फ्रॉम द सी थी और आखिरी किताब 2017 में प्रकाशित हुई द मिडनाइट बेल थी।
उनके परिवार में चार बच्चे और पत्नी है।