लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत हिरही भोक्ता बगीचा में रविवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी व आगजनी की घटना में घायल एक व्यक्ति की रिम्स में मौत हो गई। नगर में अनुमंडल पदाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दिया है।
जिला प्रशासन ने तीन गांव से बढ़ाकर पूरे जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। बुजुर्ग और नि:शक्त को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को लाठी या अन्य हथियार लेकर चलने, एक स्थान पर पांच लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है।
घटना के विरोध में पूरे शहर में लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा। पूरे जिले में एक हजार अतिरिक्त जवानों को बाहर से बुलाकर तैनात किया गया है।
हिरही भोक्ता बगीचा में रविवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी व आगजनी की घटना में घायल बोदा गांव निवासी 40 वर्षीय मनान अंसारी की रिम्स में मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक चंदवा के बोदा गांव का था। बोदा गांव में पुलिस के अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं।
इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है
जिले में किसी भी परिस्थिति से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैफ, जैफ, आईआरबी, सैठ, जिला बल, झारखंड जगुआर के जवानों की तैनाती की गई है।
वहीं लोहरदगा जिला में डीआईजी अनीष गुप्ता, सीआईडी के एसपी कार्तिक एस, जंगलवार फायर स्कूल के एसपी पियूष पांडेय के अलावा पां डीएसपी एवं 10 इंस्पेक्टर पूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।
साथ ही प्रशासन संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है।
सोमवार को नगर में एसपी आर रामकुमार, डीएसपी मुख्यालय प्रमेश्वर प्रसाद, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेट प्रभात कुमार संदवार, सीओ अरूण तिर्की, थाना प्रभारी मंटू कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने सतर्कता सहित पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
अनुमंडल अधिकारी (SDO) अरविंद कुमार लाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
कहीं कोई उपद्रव नहीं है। अफवाहें फैलने से रोकने के लिए शहर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी।