कांके में हथियार के साथ एक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कांके थाना पुलिस ने नगड़ी जतरा मैदान के पास समाउल अंसारी तर्फ सैफ उर्फ चरका को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से ण्क देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी जतरा मैदान के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर घुम रहा है।

एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया

सूचना के बाद कांके थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब नगड़ी जतरा मैदान के पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया ।

इसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में दिलेश्वर कुमार, अभिजीत रंजन, संतोष कुमार, राजू कुमार, शशिकान्त राय सहित अन्य शामिल थे।

Share This Article