पंचायत चुनाव : रांची DC ने दिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर संबंधित बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला में गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की।

उपायुक्त ने सभी कोषांगों के कार्य एवं दायित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए वरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पोलिंग पार्टी के डिस्पैच को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए डिस्पैच टीम के लिए मेडिकल किट एवं ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे

बैठक के दौरान प्रथम चरण में नाम निर्देशन केंद्रों में निर्वाची पदाधिकारी की ओर से आवश्यक व्यवस्था, सभी कोषांग की ओर से नाम निर्देशन से लेकर मतगणना तक के कार्यों का कैलेंडर निर्माण, सामग्री वितरण एवं वाहन टैगिंग के स्थान, मतपेटी के वितरण स्थल, मतदान दल एवं गश्ती दल के टैगिंग, रूट चार्ट के अनुसार वाहन की आवश्यकता का आकलन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी को उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

प्रथम चरण के लिए सेक्टर निर्माण को लेकर उपायुक्त ने कहा इस बात का ध्यान रखें कि पांच बूथ से ज्यादा के सेक्टर ना बनाएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर उन्होंने संबंधित बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रथम चरण के मतदान में आवश्यक वाहनों के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि चालकों का मानदेय एक दिन पहले देना सुनिश्चित करें।

अन्य कोषांगों की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाहरणालय में आयोजित बैठक में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article