रांची: भारत सरकार की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव 2022 कार्यक्रम के तहत रांची के कांके रोड स्थित नयी पुलिस लाईन, प्ले ग्राउंड में आगामी 14 अप्रैल को बीएसएफ का जांबाज बाइक दल हैरतअंगेज करतब दिखायेंगे। इसी क्रम में बुधवार को रांची के पुलिस लाइन में बीएसएफ के जवानों ने बाइक पर अभ्यास किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के विश्वविख्यात जांबाज मोटरसाईकिल सवार टीम देश के विभिन्न शहरों में अपने हैरतअंगेज करनामों का प्रदर्शन कर रही है।
बीएसएफ की जांबाज मोटरसाईकिल टीम को अभी तक प्रायः लोगों ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देखा है, लेकिन लोगों को इस टीम के अदभुत कारनामों और बहादुरी से रूबरू करवाने के उद्देश्य से राजधानी रांची में प्रस्तुति होगी।
इस कार्यक्रम में रांची शहर के आमजन और प्रशासन को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान जांबाज टीम के द्वारा एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर पोल राईडिंग, फ्लैग मार्च, एरो पोजीशन, लैग गार्ड, लैदर विद जम्प, राफेल, बैक राईडिंग पोल, लेयिंग ऑन सीट राईडिंग, महाशक्तिमान, नैक राईडिंग, शीर्ष आसन, चेस्ट जम्प, लैडर ट्रीपल, फिस राईडिंग, पांच मैन बैलेंस, पोल इक्सरसाईज, सीटिंग ऑन पोल, रोप राईडिंग, सेल्फी पोजीशन, म्यूजिकल राइड, चेस्ट जंप, फायर जंप, ट्यूबलाइट जंप आदि करतबों का प्रदर्शन करेंगे।
इसके अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड एवं जैज बैंड की विशेष परफॉरमेंस और प्रसिद्ध खुखरी डांस भी दर्शकों के समक्ष प्रदर्शन होगा।
जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया था
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ की मोटरसाईकिल टीम जांबाज अपने स्थापना वर्ष सन् 1990 से ही दर्शकों के कौतूहल का विशेष केन्द्र बनी हुई है।
इस टीम के बेहद संतुलित और उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध होता है कि सीमाओं के सजग प्रहरी न सिर्फ सीमाओं की रक्षा में ही पूरे मनोयोग और मुस्तैदी से तत्पर हैं, अपितु संतुलन और लचीलेपन के नायाब प्रदर्शन में भी माहिर हैं।
इन विशेषताओं के कारण प्रत्येक वर्ष यह टीम गणतंत्र दिवस पर हमेशा राजपथ पर अपनी विशेष प्रस्तुतियां देती है।
अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सन् 2018 में इन जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया था।
इस टीम के प्रदर्शन को देख कर अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा भी अपने को रोक नहीं पाये और जांबाज मोटरसाईकिल टीम की भरपूर प्रशंसा की थी।