बीजिंग: क्या चीन व यूरोप के बीच इस वर्ष पूंजी-निवेश समझौते की वार्ता पूरी होगी? विदेशी मीडिया के अनुसार, चीन ने खुलेपन से जुड़े ज्यादा कदम उठाने का वचन दिया है।
इसके प्रति चीनी वाणिज्य मंत्रालय की क्या टिप्पणी है?
इन सवालों के जवाब में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 दिसंबर को कहा कि चीन व यूरोप वर्तमान में विश्व के दो महत्वपूर्ण आर्थिक समुदाय हैं।
चीन-यूरोप पूंजी-निवेश समझौता प्राप्त करना न सिर्फ दोनों देशों के द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को गहन करने के लिये लाभदायक है, बल्कि वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान के लिये भी इसका महत्वपूर्ण अर्थ है।
इस प्रवक्ता के अनुसार इस समझौते का लक्ष्य द्विपक्षीय पूंजी-निवेश के लिये ज्यादा मौके और अच्छी प्रणाली की सुनिश्चितता तैयार करना है।
समझौता हासिल करने में दोनों पक्षों की समान कोशिश की जरूरत होती है।
चीन उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा देगा, और अपनी सुरक्षा व विकास के हितों की रक्षा करने की पूर्वशर्त पर विदेशों के साथ वार्ता करेगा, और यूरोप के साथ एक व्यापक, संतुलित व उच्च स्तरीय पूंजी-निवेश समझौता प्राप्त करने की कोशिश करेगा।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )