रामगढ़: जिले में अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वालों के लंबित मामलों पर विराम लग गया है।
बुधवार को डीसी माधवी मिश्रा ने सात आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था।
जिला चौकीदारी अनुकंपा सह नियुक्ति समिति की बैठक में रामगढ़ जिला अंतर्गत सेवाकाल में मृत 7 चौकीदारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया था।
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में संजय कुमार करमाली, सकलदेव करमाली, दिनेश करमाली, धनराज करमाली, सीता कुमारी, भोला भोगता एवं फलिंद्र करमाली को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा।