खूंटी : कर्रा प्रखंड केका प्रसिद्ध लौंकेल मंडा पर्व गुरुवार से नगर भ्रमण के साथ शुरू हो गया।
भोक्ताओं ने निर्जला उपवास के साथ नंगे पांव और खाली बदन चिलचिलाती धूप में भगवान शिव की आराधना की और पाट भगवान के साथ कर्रा और हंसबेडा गांव में हिंदुओ के घरो में जाकर पंडित पवन दास ने पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से विनती की कि वे सभी लोगों के दु:ख हरे और शांति खुशहाली प्रदान करे।
हिंदुओं के घरों में सुबह घर-आंगन की गोबर से लिपाई कर उन्हें शुद्ध किया गया और उपवास रखा गया।
पुजारी पवन दास ने कहा कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे लोटन सेवा, शनिवार की रात जागरण कार्यक्रम, धुआं- सुवा पूजा अहले सुबह फुलकुंदी कार्यक्रम होगा। रविवार को झूलन कार्यक्रम के साथ मंडा पूजा सम्पन होगी।
मंडा अनुष्ठान में 40 भोक्ता और सोकताईन निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं। मौके पहिल वंशा बुधवा मंडा, झंडा वाहक अमरजीत बैठा और काफी संख्या में भोक्ता उपस्थित थे।