शोपियां में चार आतंकी ढेर, वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जवानों की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, जबकि सेना के दो जवानों की जान चली गई क्योंकि उनका वाहन मुठभेड़ स्थल के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सुरक्षाबलों ने इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। मारे गए चारों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से सम्बंधित थे।

शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके के बडीगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अभी तक चार आतंकियों को मार गिराया है

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने इसे अनुसना कर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक चार आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

इस बीच सेना के दो जवानों की जान चली गई क्योंकि उनका वाहन मुठभेड़ स्थल के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Share This Article