गिरिडीह : झारखंड बिजली विभाग की टीम ने जिले के तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले 38 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही जुर्माना लगाया है।
बताया गया कि छापेमारी अभियान अहिल्यापुर, बेंगाबाद और गावां थाना क्षेत्र में चलाया गया। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा गांव में बिजली की चोरी करते हुए 11 लोगों को पकड़ा गया। इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने समेत जुर्माना ठोका गया ।
इसी प्रकार बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दस लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई और जुर्माना किया गया। इधर गांवा थाना क्षेत्र के पिहारा गांव में बिजली चोरी के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और जुर्माना लगाया गया।
इस बाबत बिजली गिरिडीह सर्किल के कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि बकाया बिल जमा नहीं करने के कारण कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए थे।
कनेक्शन काटे जाने के बाद वे लोग टोका लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे ,जिन्हे रंगेहाथ पकड़े जाने पर जुर्माना समेत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।