दुमका: खुद को पुलिस वाला बताते हुए जांच के नाम पर दो ठगों ने महिला से सोने की चेन उड़ा ली।
घटना गुरुवार को दिनदहाड़े शहर के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बाबूपाड़ा मुहल्ले में हुई। ठगी करने वाले एक युवक का चेहरा मुहल्ले के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज को निकालकर छानबीन करने में जुटी हुई है। इस संबंध में महिला ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी।
आरोपी की पहचान के लिए सोशल मीडिया में भी उक्त तस्वीर को वायरल कर दिया गया है। ठगी की शिकार महिला अर्चना सिंह ने बताया कि गुरुवार को वह घर घुसने वाली थी कि एक युवक बाइक से आया और कहा कि अंटी आपकों एक पुलिस वाला बुला रहा है।
डर के कारण वे गले से सोने की चेन को उतार कर अपने हाथ में रखी
यह सुनकर वह घर के अंदर नहीं गई। वह तुरंत बाहर निकल गई। दो युवक सिविल ड्रेस में चौक के पास खड़े थे।
वह दोनों के पास आगे बढ़ी। दोनों युवक नजदीक आए और पूछताछ शुरू किया। दोनों ठगों ने उनसे कहा कि मैडम मैं पुलिस वाला हूं और आपकों पता नहीं है कि आपके मुहल्ले के एक महिला चिकित्सक के गले से सोने की चेन की छिनतई हो गई है। उ
सी की जांच पड़ताल में हमलोग आए हुए है। दोनों ने उन्हें गले से सोने की चेन को उतारने को कहा।
उन्होंने जब गले से सोने की चेन को उतारने से इंकार कर दिया तो कहा कि मैं पुलिस से हूं और मुझे जांच करना है। डर के कारण वे गले से सोने की चेन को उतार कर अपने हाथ में रखी।
सोने की चेन की कीमत एक लाख थी
कथित पुलिस ने अर्चना देवी के गले से सोने की चेन को उतरवाई और उसकी फोटो ली। फिर एक कागज की पुड़िया में चेन को रखकर अर्चना सिंह को यह कहते हुए दिया कि समय खराब है, चेन पहन कर मत घूमिए। अर्चना देवी पुड़िया अपने पर्स में रखकर घर चली गई।
कुछ घंटे बाद जब पर्स से कागज का पुड़िया निकाली, तो उसमें सोने की चेन की जगह कंकड़ मिला। इस मामले में दुमका नगर थाने के थाना प्रभारी नितिश कुमार से शिकायत की गई है। सोने की चेन की कीमत एक लाख थी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।