रांची: रांची के कांके थाना पुलिस ने किराना दुकान में कप सिरप बेचने के मामले में रंजीत किशोर प्रसाद को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से भारी मात्रा में कप सिरप बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांके के बुकरु चौक के समीप राशन दुकान में अवैध रुप से कप सिरप बेचा जा रहा है।
एसपी ने बताया कि सूचना के बाद कांके थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 100 एमएल का 50 पीस कप सिरप बरामद किया गया।
यह नशा के लिए भी प्रयोग किया जाता है। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर औषधि निरीक्षक नसीम आलम की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है।