खरगौन : मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में लगातार तीसरे दिन शनिवार को सुबह-शाम दो-दो घंटे की ढील दी गई है।
यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी। शनिवार सुबह 10 से 12 बजे तक सभी दुकानें खुलीं और लोग जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए अपने घरों से बाहर निकले।
धार्मिक स्थल खोलने की परमिशन नहीं दी गई है। इसिलए हनुमान जयंती पर मंदिर सुबह से बंद हैं।
शहर में अपराहिन 3 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। इस दौरान दुकानें खुली रहेंगी और लोग खरीदारी कर सकेंगे।
लोग सब्जी, फल, दूध, किराना, मेडिकल, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई और नमकीन शॉप्स खोल सकेंगे। लोगों को गाड़ी ले जाने की परमिशन भी नहीं दी गई है। लोगों को पैदल ही बाजार जाकर खरीदारी करनी पड़ेगी।
दुकानों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर पांच या इससे ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे।इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी सुबह-शाम कर्फ्यू में ढील दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी का कहना है कि खरगौन में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है।