गाजा : यरुशलम और वेस्ट बैंक में इजरायली रक्षा बलों के साथ संघर्ष में 344 फिलिस्तीनी घायल हो गए।
यह जानकारी फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट आपातकाल सेवा ने दी है।
रेड क्रिसेंट ने शुक्रवार देररात बताया कि यरुशलम और वेस्ट बैंक में 344 फिलिस्तीनियों को सहायता प्रदान की गई है।
इनमें से 154 लोग यरुशलम में घायल हुए हैं।
इससे पहले फिलिस्तीनी मीडिया ने सूचना दी थी कि इजरायल की पुलिस ने यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में छापा मारा।
इस्लाम में अल-अक्सा मस्जिद तीसरा सबसे बड़ा पवित्र स्थल है।
इससे इस स्थल के आसपास तनाव व्याप्त हो गया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रबड़ की बनी हुई गोलियों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।