रांची: मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अपराधियों ने शनिवार की रात वार्ड-17 की पार्षद शबाना खान के पति रिंकू खान की गोली मार कर हत्या कर दी।
इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि हेमंत सोरेन की सरकार में अपराधियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है।
मेयर ने रविवार को कहा कि राजधानी में शाम होते ही इस प्रकार की घटना होना लॉ एंड आर्डर की खामियों को दर्शाता है। अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सीख लेनी चाहिए , जिन्होंने प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को अपने कार्यकाल में खत्म किया। वहां की जनता आज चैन की सांस ले रही है।