रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित तपन स्वीट्स में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई।
मिठाई दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दुकान के मालिक ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
इसके बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। बताया जा रहा है कि दुकान बंद होने के बाद दुकान में आग लग गई और देखते देखते आग पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में कितना का नुकसान हुआ इसका आकलन के बाद ही पता चलेगा।