लोहरदगा: पंचायत चुनाव को लेकर लोहरदगा पुलिस अलर्ट पर है। डीएसपी अभियान दीपक पांडेय व पेशरार थानाध्यक्ष की अगुवाई में एसपी आर रामकुमार ने रविवार को जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के डुग्गू, ओनेगड़ा, कानी टोली समेत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस कप्तान ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा, भौगोलिक स्थिति, व्यवस्था आदि का जायजा लिया.।साथ ही ग्रामीणों से भयमुक्त होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।
अवांछनीय तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करें
उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में आकर चुनाव प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं। यदि कोई परेशान करता है या किसी से खतरा है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है।
निर्देश दिया कि अवांछनीय तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करें। पंचायत चुनाव में नक्सली और अपराधिक घटनाएं और अपराधियों पर हर हाल में लगाम लगनी चाहिए। अंत में उन्होंने पेशरार थाने का निरीक्षण किया।