पाकिस्तान के हमले में 41 अफगानों की मौत, तालिबान ने दी धमकी

News Aroma Media
1 Min Read

काबुल: पाकिस्तान के हमले में 41 अफगानों की मौत से तालिबान ने बुरे नतीजे भुगतने की धमकी दी है।

पाकिस्तान ने दावा किया कि खैबर पख्तूनख्वा में हो रहे आतंकवादी हमलों और अपने जवानों की मौत का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान, अफगानिस्तान की धरती पर पाकिस्तान की ओर से हुई बमबारी और हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

इस हमले के बाद से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ेगी। हम हमलों को रोकने के लिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी संप्रभुता का सम्मान करने की अपील करते हैं।

Share This Article