नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी नेता चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा दलितों और वंचितों के कल्याण के लिए काम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “चंद्रशेखर जी एक महान व्यक्तित्व थे, जिनकी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और गरीबी को दूर करने के प्रयासों के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा की गई थी।
उन्होंने हमेशा दलितों और वंचितों के कल्याण के लिए काम किया। उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”